UPSC CSE Prelims 2024 postponed:
दोस्तों आज का यह आर्टिकल UPSC Civil Services IAS Prelims 2024 की तैयारी में लगे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि आखिर UPSC Civil Services IAS Prelims 2024 का जो पेपर मई के महीने में होने वाला था आखिर उसे क्यों टाल दिया गया और अब यह पेपर किस महीने में होने वाला है और कब होने वाला है।
आज किस आर्टिकल में हम इसी बात पर चर्चा करेंगे कि आखिर UPSC Civil Services IAS Prelims 2024 का पेपर कब होगा। और इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दी जाएगी और आपको UPSC Civil Services IAS Prelims की तरफ से जारी किया हुआ ऑफिशल नोटिस लेटर भी प्रोवाइड किया जाएगा। तो चलिए आर्टिकल को शुरू करते हैं।
Download UPSC CSE Prelims Reschedule Notice click here
UPSC CSE Prelims 2024 क्यों हुआ स्थगित
तो जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इस साल हमारे देश में लोकसभा के चुनाव होने हैं और हम यह जानते हैं कि यह चुनाव लगभग अप्रैल से मई के महीने के बीच में होंगे।
तो लोकसभा के चुनाव की डेट्स को नजर में रखते हुए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से यह कहना है कि UPSC Civil Services IAS Prelims 2024 के परीक्षा के डेट्स और लोकसभा चुनाव की डेट आपस में क्लैश हो रही है इसीलिए UPSC Civil Services IAS Prelims परीक्षा 2024 को कुछ हफ्तों के लिए स्थगित कर दिया जा रहा है। अब यह परीक्षा 26 मई से आयोजित न होकर 16 जून 2024 को संपन्न कराई जाएगी। एग्जाम्स के लिए स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पूर्व ऑनलाइन माध्यम से जारी कर दिया जाएंगे।
अब कब होगा UPSC CSE Prelims 2024 का एग्जाम
UPSC Civil Services Examination (Prelims) 2024 की तैयारियों में लगे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से प्रीलिम एग्जाम को लोकसभा चुनाव के चलते पोस्टपोंड कर दिया गया है। यह परीक्षा देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 26 मई 2024 को प्रस्तावित थी। इसी बीच अब लोकसभा चुनाव की डेट्स का एलान हो गया, जिसके चलते इस परीक्षा की तिथि को आगे खिसका दिया गया है। इसकी जानकारी आयोग ने अपनी वेबसाइट पर साझा की है।
UPSC Civil Services Examination (Prelims) 2024 की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अब सिविल सेवा प्रारंभिक (CSE) परीक्षा का आयोजन 26 मई 2024 की बजाय 16 जून 2024 को आयोजित की जाएगी। आपको बता दें इस एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 फरवरी से 6 मार्च 2024 तक पूर्ण की गयी थी।
कितने पदों पर होनी है भर्ती
इस भर्ती संघ लोक सेवा आयोग की ओर से कुल 1206 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है।
Post Name | Total Post | UPSC Civil Services Eligibility |
Indian Administrative Service IAS (Civil Services) | 1056 | Bachelor Degree in any stream in any recognized University in India |
Indian Forest Service (IFS) | 150 | Bachelor Degree as one of Subject Animal Husbandry & Veterinary Science, Botany, Chemistry, Geology, Mathematics, Physics, Statistics and Zoology, Agriculture or Equivalent. |
Download UPSC CSE Prelims Reschedule Notice click here